माँ वीणा वादिनी, मधुर स्वर दो !
हर जिह्वा वैभवयुक्त कर दो !!
मन सारे स्नेहमय हो जाये,
जीवन में वो अमृत भर दो!!
माँ वीणा की झंकार भर दो !
दिल में नवल संचार कर दो !!
हर डाली खूश्बूमय हो जाये ,
ऐसे सब गुलज़ार कर दो !!
अंतस तम को दूर कर दो !
अंधियारे को नूर कर दो !!
मन से मन का हो मिलन,
भेद सारे चूर कर दो !!
गान कर माँ रागिनी का !
भान कर माँ वादिनी का !!
पूरी हो माँ सब कामनाएं,
दो सुर माँ रागिनी का !!
__डॉक्टर सत्यवान वर्मा सौरभ
सुन्दर प्रस्तुति , बधाई.
जवाब देंहटाएंकृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारने का कष्ट करें , आभारी होऊंगा .