जहर आज भी पी रहा, बनता जो सुकरात !
कौन कहे है सत्य के, बदल गए हालात !!
✍ - डॉo सत्यवान सौरभ,
शनिवार, 5 जुलाई 2014
आप सभी दोस्तों से माफ़ी चाहता हूँ पिछले एक साल से मैं अपने ब्लॉग पर कुछ भी नहीं पोस्ट कर पाया। इस बीच आप लोगो ने मेरी रचनाओं को खूब पढ़ा! ख़ुशी हुई, आप सभी के लाइक्स और कॉल्स ने मेरा विश्वास मजबूत किया !! हार्दिक धन्यवाद ……………।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें